मेडिकल सामानों पर GST वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता – प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस महासचिव


Varanasi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया है, की “महामारी के समय एम्बुलेंस, बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, दवाईयों और वेक्सीन के लिए परेशान हुए लोगों से कोविद संबंधित उत्पादों पर GST वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता है।
आज GST कॉउन्सिल में सरकार को कोविद से लड़ाई में इस्तेमाल हो रही सभी जीवनरक्षक दवाईयों व उपकरणों पर से GST हटाना चाहिए।
इसके साथ उन्होंने, ट्विटर पर GST RATE ON MEDICAL EQUIPMENT का एक लिस्ट भी ट्वीट किया है।