मॉडर्न पुलिसिंग- वाराणसी में तैनात उड़न दस्ता यातायात नियमों का उलंघन वालो की खैर नहीं
Varanasi: शहर में बिगड़ते ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चुस्त और दुरुस्त करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में पांच उड़न दस्ते की टीम उतार दी है। उड़न दस्ता की टीमें बाड़ी वार्न कैमरा, थर्मल प्रिंटर, मोबाइल ब्रीथ एनालाइजर से लैस रहेगी। ये टीमें पूरे शहर में कही पर भी औचक जांच कर कार्रवाई करेगी। टीमों द्वारा मौके पर ही वाहन चालकों का चालान समन शुल्क वसूल किया जाएगा। समन शुल्क का रशीद थर्मल प्रिंटर के जरिए तत्काल पकड़ाई जाएगी। यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको का ई चालान ट्रैफिक नियम तोड़ते ही तत्काल किया जाएगा। चालान की कापी और उनके द्वारा जमा किए गए शुल्क की रसीद थर्मल थर्मल प्रिंटर के माध्यम से मौके पर ही प्राप्त कराई जाएगी। बॉडी वार्न कैमरा के माध्यम से नियम तोड़ने वाले व यातायात पुलिस की गतिविधियों को रिकार्ड किया जाएगा।इसके साथ ही ई चालान प्रक्रिया से नियम तोड़ने वाले कि फोटो चालान पर स्पष्ट रहेगी। इसे कभी भी एनआईसी की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। जिससे आने वाले दिनों में वाराणसी में ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने वाले सुधरेंगे तो वही टीम को यह भी निर्देश दिया गया है कि कार्यवाई के दौरान जनता से दुर्व्यवहार न करे, बल्कि करवाई करे।