राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी करने वाला जवान गिरफ्तार
खबर चन्दौली से
रेलवे लाख महिलाओ के लिए गाड़ी में यात्रा को लेकर सुरक्षा के दावे करे लेकिन हकीकत में महिलाओं की यात्रा के दौरान सुरक्ष के दावे धरातल पर खोखले साबित हो रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस में सेना के एक जवान द्वारा छेड़खानी की गई लेकिन लड़की के पिता की शिकायत पर पी डी डी यू स्टेशन पर जीआरपी द्वारा सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार अमृतसर पंजाब का रहने वाले जवान की तैनाती रांची में है ।राजधानी एक्सप्रेस से 3 की रात्रि में एक परिवार जो दिल्ली की यात्रा बी3 कोच में कर रहा था संयोग से उसी में सेना का जवान भी यात्रा कर रहा।पीड़ित परिवार के द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार जब ट्रेन गया स्टेशन पहुची तो सेना का जवान लड़की को तंग करने लगा धीरे धीरे उसकी हरकत बढ़ती चली गयी।लड़की ने सेना के जवान की हरकत के विषय मे जानकारी दी।लड़की के पिता ने इसकी जानकारी गाड़ी में सुरक्षा में लगे आर पी एफ़ स्कार्ट को दी।जब ट्रेन पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकी तो लड़की के पिता द्वारा जवान के विरुद्ध जीआरपी में तहरीर दी गयी।तहरीर पर कार्रवाही करते हुए जीआरपी द्वारा सेना के जवान को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
वीआईपी ट्रेन में हुए इस घटना से एक बार पुनः रेलगाड़ी में महिलाओं की सुरक्षा पर जो दावे किए जा रहे थे उसकी पोल खुल गई।