राम मंदिर को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम –


सभी की आस्था का प्रतीक राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अक्टूबर से राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद से जुड़ी विवादित जमीन के मालिकाना हक को लेकर मुकदमे की नियमित सुनवाई शुरू होने से पहले राम मंदिर के निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने तेवर कड़े कर लिए. शुक्रवार को हुई अहम बैठक में संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को चार महीने का अल्टीमेटम दिया है।
संतों ने साफ कहा है कि सरकार 31 जनवरी तक मंदिर निर्माण का सरकार रास्ता तलाशे।इसके अलावा संतों ने राम मंदिर के निर्माण पर केंद्र सरकार से अध्यादेश लाने के लिए दबाव बनाने का फैसला लिया है।
संतो ने कहा कि 31 जनवरी तक सरकार कोई फैसला नहीं करती है तो फिर 1 फरवरी को धर्म संसद में आगे की रणनीति बनाई जाएगी।इसके अलावा नंबवर महीने में देश के सभी सांसदों से मिलकर राममंदिर निर्माण के मुद्दे को संसद में उठाने के लिए दबाव बनाएंगे.
इसके अलावा 6 दिसंबर से 18 दिसंबर ( गीता जयंती ) तक देश भर के मंदिरो, गुरुद्वारों में राम मंदिर निर्माण के लिए कार्यक्रम करने की संतों ने योजना बनाई है।