वाराणसी के दारोगा ने लोगों को बेरहमी से पीटा, पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दारोगा की दबंगई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
वाराणसी के पहड़िया मंडी गेट नंबर एक स्थित आढ़त पर बैठे आढ़तियों और कुछ पल्लेदारों को लालपुर-पांडेयपुर थाने के दरोगा ने शुक्रवार शाम कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पीट दिया। आक्रोशित आढ़तियों और व्यापारियों की मांग पर पुलिस कमिश्नर ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया। घटना को लेकर आढ़तियों और व्यापारियों में लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस के प्रति काफी नाराजगी रही। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दरोगा आढ़ती, मुनीब और पल्लेदारों को लाठी से पीटते हुए दिख रहे हैं। लालपुर-पांडेयपुर थाने के दरोगा मनीष पाल अपने हमराही को लेकर पहड़िया मंडी में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने को निकले थे। इसी दौरान शाम चार बजे के बाद गेट नंबर पर संतोष सिंह की आढ़त खुली हुई मिली। आरोप है कि बिना कुछ पूछे दरोगा मनीष पाल अंदर घुसे और गाली देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। डंडे से बुरी तरह मारा पीटा गया। पिटाई से राजेश, अरविंद यादव, सरोज, मिट्ठू, अट्टू सोनकर, रोशन, बाबू और माता प्रसाद घायल हो गए। आढ़तियों ने आरोप लगाया कि चार बजकर पांच मिनट हुआ था और दरोगा दुकान में घुसकर नियम कानून डंडे से समझाने लगे। यही नहीं, लखनऊ से आए एक व्यापारी को भी दरोगा ने बुरी तरह मारा पीटा। दरोगा की पिटाई से घायल आढ़ती और पल्लेदारों ने यह सूचना मंडी के व्यापारियों को दी तो सभी थाने के सामने जुट गए। पहड़िया मंडी को बंद करने की चेतावनी तक दे डाली। इस आढ़त के अंदर सीसीटीवी कैमरा में कैद दरोगा की डंडे से मारते-पीटते हुए हरकतों को आढ़तियों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेज निलंबित करने की मांग की। आढ़तियों ने कहा कि पुलिसिया उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना बेगारी भी खटा जाता है और इनके डंडे का शिकार भी होना पड़ रहा है। दुकान बंद करके अंदर हिसाब किताब का मिलान किया जा रहा था कि दरोगा ने डंडे बरसा दिए। इस घटना से गुस्साएं मंडी परिसर के व्यापारियों ने अनिश्चितकाल मंडी परिसर को बंद करने की घोषणा तक कर दी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दरोगा लाठी से पीटते हुए दिखा, इसलिए तत्काल प्रभाव से दरोगा मनीष पाल को निलंबित करते हुए विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।