वाराणसी पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन आरोपी मिले कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में खलबली


वाराणसी: जिले के सिगरा, रामनगर और लंका थाने की पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। तीनों से पूछताछ करने वाले पुलिस अफसरों और पुलिस कर्मचारी अपनी-अपनी जांच के लिए सैंपल देकर रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। लंका थाने की पुलिस ने मंगलवार को ही फल विक्रेता की हत्या में बीएचयू के छात्र अंकुर सिंह को गिरफ्तार किया था। रामनगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात 50 हजार के इनामी बदमाश वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। वहीं सिगरा थाने की पुलिस ने बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस नेता हरीश मिश्रा को गिरफ्तार किया था। जिला जेल में दाखिल करने से पहले तीनों आरोपियों की कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जानकारी मिलने के बाद तीनों से पूछताछ करने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तीनों आरोपियों के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों ने कोविड जांच के लिए सैंपल दे दिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।