विश्व पर्यावरण दिवस इन वाराणसी: विश्व पर्यावरण दिवस पर कोरोना वारियर्स के सम्मान में वाराणसी में हुआ पौधारोपण
वाराणसी:
5 जून को पूरे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बदलते परिदृश्य के बीच लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाराणसी की एक संस्था ‘छोटी सी आशा’ को अनोखे मुहिम के माध्यम से इस दिन को मनाते देखा गया। दरसअल, संस्था के लोगों द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान में वृक्षारोपण कर इस दिन को मनाया गया। यह कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। इस दौरान देश के तमाम फ्रंट लाइन वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, पेरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, नगर निगम कर्मचारी इन सभी ने अपनी जान की फ़िक्र किए बिना लोगों के प्रति अपना कर्त्वय निभाया और अपनी सेवा प्रदान की। ऐसे में इस बार संस्था छोटी सी आशा ने एक विशेष मुहिम चलाते हुए, इन सभी के सम्मान और मनबोल को बढ़ाने के लिए उनके नाम से आयर्वेदिक पौधा लगाया।
इसके साथ ही इन्होंने देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वाराणसी के जिलाधिकारी, कमिश्नर इन सभी का पोस्टर लगाकर उनके सम्मान में एक-एक वृक्ष लगाया।