श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद का मामला


वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी केस में गुरुवार 08 अप्रैल को वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक की कोर्ट ने विवादित ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद अयोध्या की तरह अब ज्ञानवापी मस्जिद की भी खुदाई कर ASI मंदिर पक्ष के दावे की प्रमाणिकता को परखेगी। वहीं कोर्ट के इस फैसले का साधु-संत समाज ने स्वागत किया हैं। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि वाराणसी न्यायालय द्वारा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जीद में ASI द्वारा सर्वे का जो फैसला आया है। इसका अखिल भारती संत समिति स्वागत करती है, और यह विश्वास करती है। कि आने वाले दिनों में श्रीकाशी विश्वनाथ औऱ श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मुक्ति का मार्ग अवश्य प्रकट होगा।