Corona Hospital: मिलिट्री, NDRF बनाएंगे अस्थायी कोरोना अस्पताल


वाराणसी: कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए रक्षा मंत्रालय की पहल पर वाराणसी, लखनऊ में आर्मी और एनडीआरएफ की ओर से कोरोना मरीजों के लिए अस्थायी अस्पताल बनाने की तैयारी है। केंद्र सरकार ने इस सम्बंध में जिला प्रशासन से बातकर जमीन या जगह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए बनारस और लखनऊ में रक्षा मंत्रालय ने अस्थायी रूप से अस्पताल की तैयारी की है। चूंकि पिछले 10 दिनों में 10 गुना से से अधिक संक्रमण होने से संकट बढ़ गया है। इसके मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गई है। मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन और दोनों फोर्स के अधिकारी मिलकर अस्पताल की कार्ययोजना तैयार करने में जुटे हैं। बताया जा रहा है, कि शासन का निर्देश है, कि विकट स्थिति होने पर ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पताल, ट्रस्ट या संस्थाओं के अस्पतालों को अधिग्रहण किया जाये। केंद्र सरकार की पहल पर राज्य सरकार ने प्रशासन को जितनी जल्दी हो सके, कोरोना को नियंत्रण में लाने के लिए हर सम्भव उपाय के लिए निर्देशित भी किया है।