IIT कानपुर और मुंबई के रिसर्चरों की सहायता से हवा में कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस को मारने वाला एयर प्यूरीफायर तैयार, 5 मिनट के अंदर वायरस को डीएक्टिवेट करने का दावा
कानपुर: हवा में कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस को मारने वाला एयर प्यूरीफायर तैयार। आईआईटी की इक्यूबेटेडकानपुर: हवा में कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस को मारने वाला एयर प्यूरीफायर तैयार। आईआईटी की इक्यूबेटेड कंपनी ने किया तैयार। आईआईटी कानपुर और आईआईटी मुंबई के वैज्ञानिकों (रिसर्चरों) की सहायता से किया गया तैयार। “दावा किया गया है कि” — यह दुनिया का पहला एंटीमाइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर है, जो कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस को हवा में ही मारने में सक्षम है। यह एयर प्यूरीफायर किसी भी तरह के वायरस को 5 मिनट के अंदर डीएक्टिवेट करता है। आपको बता दें कि इसी कंपनी ने पिछले साल वर्ल्ड क्लास वेंटिलेटर तैयार किया था।
ब्यान: रवि कौशिक ( CEO, AiRTH, Airth Research Private Limited )