पुलिस को मिली सफलता,तीन सगे भाई अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चंदौली
चंदौली जिले की चकिया पुलिस ने क्षेत्र के मुजफ्फरपुर चंद्रप्रभा नदी छलके के पास से बाइक सवार तीन सगे भाइयों को पकड़कर उनके कब्जे से पांच किलो सौ०ग्राम गांजा बरामद किया है।इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व टॉप टेन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खां व उनके द्वारा गठित टीम ने उक्त सफलता पाई है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम दिलीप जायसवाल,संजय जायसवाल तथा राजू जायसवाल पुत्रगण राजकुमार जायसवाल निवासी ग्राम हेतिमपुर थाना चकिया बताया है। इस संबंध में पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पर मुकदमा अपराध संख्या 36/2021धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है तथा बरामद मोटरसाइकिल को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक हरीकेश सिंह,उ०नि०गिरीश चन्द्र,हे०का०प्रदीप यादव,का०सतेन्द्र यादव,का०धर्मेन्द्र कुमार,का०शिवकेश यादव व महिला आरक्षी रंजना शामिल रही।