पं दीन दयाल उपाध्याय उद्यान नही खोले जाने से पर्यटकों में मायूसी


सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
चन्दौली के पडाव मोतीलाल गुप्ता
जनपद चन्दौली पड़ाव चौराहे पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा 2 दिन पूर्व लोकार्पित पार्क को ना देख पाने व प्रवेश ना होने से स्थानीय लोगों व पर्यटकों में काफी मायूसी है।
विगत 16 फरवरी को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा स्थानीय चौराहे के समीप पूर्व के गन्ना विकास संस्था की भूमि को संग्रहित कर उस पर बने पंडित दीनदयाल उद्यान को लोगों को देखने हेतु भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया परंतु काम के अधूरा होने की वजह से अभी उद्यान को लोगों के लिए नहीं खोला गया है । लोगों की माने तो पड़ाव चौराहा दो जनपदों को जोड़ने वाला है साथ में राष्ट्रीय राजमार्ग 7 और पूर्व में राजमार्ग 2 होने के वजह से यहाँ लाखो यात्रियों का आना जाना रहता है वही चंदौली औय वाराणसी के सरहदी पर बनने के वजह से दोनों जनपद के लोगो का यहाँ जमावड़ा रहा वही काफी दूर-दूर से लोग आ रहे हैं खबर सुनने के बाद की पड़ाव चौराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उद्यान का लोकार्पण हो गया है। जिसको जानने के लिए देखने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आ रहे हैं परंतु यहां आने के बाद बंद गेट को देखकर काफी मायूस होकर वापस जा रहे हैं वहीं कुछ लोग उद्यान के गेट पर बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटल के साथ अपनी सेल्फी लेकर ही अपनी खुशी जाहिर करके वापस लौट जा रहे हैं। लोगों की माने तो उद्यान के लोकार्पण के बाद इसे जनता के लिए खोल देना चाहिए था परंतु अभी इसमें क्या देरी है यह पता नहीं चल पा रहा है। वही पार्क में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया की फिनिशिंग के बहुत से काम अभी बाकी है जिसको करने में कम से कम 1 महीने का समय लगेगा तदुपरांत इसे जनता के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा। स्थानीय लोगो को उद्यान के बनने से काफी खुशी है।