Varanasi पंचायत चुनाव news: पूर्व प्रधान की हत्या, हिस्ट्रीशीटर दोस्त ने ही गोली मारी


वाराणसी: 10 अप्रैल शनिवार की देर रात घर जा रहे पूर्व प्रधान पप्पू यादव की हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। पप्पू यादव बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव से प्रधान पद के प्रत्याशी थे। घटना के बाद उन्हें BHU ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वाराणसी एसपी ग्रामीण (SPRA) अमित वर्मा ने बताया कि पप्पू यादव और हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव पहले अच्छे दोस्त थे। अनिल यादव के रिश्तेदार की जमीन को पप्पू यादव ने अपने नाम कराया था। इसी जमीन को लेकर दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। इसी जमीन विवाद में हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। परिवार वालों के मुताबिक उनके सीने में 7 गोलियां मारी गई है। मृतक ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी पप्पू यादव के मरने से पूर्व दिए गए बयान के आधार पर गांव के हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, अब आरोपी अनिल यादव की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार- प्रधान पद के प्रत्याशी पप्पू यादव भी बड़ागांव थाने के हिस्ट्रीशीटर थे। 15 साल पहले पप्पू यादव अपने गांव इंदरपुर से निर्विरोध ग्राम प्रधान का चुनाव जीते थे। उसके बाद दो बार उनकी पत्नी भी इसी ग्राम प्रधान की सीट पर जीत हासिल की। 2021 के पंचायत चुनाव में पप्पू यादव फिर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे।