Varanasi: मुँह पर नही नेमप्लेट पर लगाना है मास्क? दरोगा जी को गाइडलाइन की परवाह नहीं, डंडा चलाने में है एक्टिव!


वाराणसी: भेलूपुर थाने की अस्सी पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा गौरव उपाध्याय। तस्वीरों में दिखाई दे रहे दरोगा गौरव उपाध्याय। वाराणसी के कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आदेश दिया है, कि रोजाना शाम 4 बजे से अगले दिन की सुबह 6 बजे तक आमजन गंगा घाटों की ओर नहीं जाएंगे।
नेमप्लेट को है मास्क की जरूरत
जिलाधिकारी के आदेश के पहले दिन सोमवार की शाम 4 बजे के बाद तुलसी घाट पर दरोगा गौरव उपाध्याय अपना मास्क मुंह में ना लगाकर अपनी नेमप्लेट के सहारे लटकाए हुए थे। वहीं इस दौरान रीवा घाट के समीप जो कोई घूमता मिला उसे समझा कर घर भेजने की बजाय वह लाठी से पीट कर खदेड़ रहे थे।
दरोगा जी कहना
वहीं दरोगा गौरव उपाध्याय का कहना था, कि वह जिसे खदेड़ रहे थे। वह घाट की सीढ़ियों पर बैठ कर गांजा पी रहा था। इसी वजह से उसे डांट कर वह भगा रहे थे।
पुलिस प्रशासन ने दरोगा जी का किया चालान
तस्वीर वायरल होने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और दरोगा गौरव उपाध्याय का सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने के मामले में चालान कर दिया गया।