Varanasi: लापता है डोमराजा का भांजा


वाराणसी: डोमराजा जगदीश चौधरी के भांजे अरमान चौधरी का सप्ताहभर बाद भी पता नहीं चल सका है। 4 अप्रैल की रात 8 बजे के बाद से न मोबाइल फोन मिल रहा है, ना ही उसका पता चल सका है। पिता गुंजन चौधरी ने भेलूपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। 4 अप्रैल की रात हरिश्चंद्रघाट के पितांबरपुरा स्थित आवास पर था। 8 बजे के बाद उसका पता नहीं चला। देर रात तक घर नहीं आया तो घाट पर उसे ढूंढ़ा गया। परिचितों और रिश्तेदारों के यहां पता लगाया गया। लेकिन अब तक नहीं मिल सका है। पिता गुंजन, मां सुग्गी देवी और भाई विशाल रो-रोकर बेहाल हैं। अनहोनी की आशंका में घिरे हुए हैं। छह अप्रैल की शाम सूचना मिलने के बाद भेलूपुर पुलिस तलाश में लगी है लेकिन अब तक पता नहीं चल सका है।