पत्रकार से दिनदहाड़े दो लाख की लूट, क्षेत्र में दहशत

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
जनपद चन्दौली के अलीनगर कस्बा में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने डेयरी व्यवसायी व पत्रकार अनिल कुमार पर असलहे के बट से हमला कर दो लाख रुपये लूट लिए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बुलेट पर सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित अनिल के अनुसार वह अलीनगर में डेयरी का काम करते हैं। बैंक से 2लाख रुपये निकालकर लौट रहे थे, तभी एक निजी हॉस्पिटल के पास पहले से रेकी कर रहे बुलेट सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। असलहे के बट से सिर पर वार कर बदमाशों ने उन्हें घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले से ही अनिल की गतिविधियों पर नजर रखी थी। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।
बदमाशों को पुलिस का नहीं रह गया खौफ
अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर अस्पताल के समीप दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। बदमाशों ने बेखौफ होकर पत्रकार अनिल सिंह पर जानलेवा हमला किया और लगभग दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) का कार्यालय स्थित है, वहीं विपरीत दिशा में आधे किलोमीटर से भी कम दूरी पर रेलवे पुलिस की चौकी मौजूद है। इतना ही बल्कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इसी मार्ग पर नियमित गश्त करते देखे जाते हैं, इसके बावजूद बदमाशों ने निडर होकर वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गए।
यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि आमजन में भय और असुरक्षा की भावना भी उत्पन्न कर रही है। बीते कुछ समय में जिले में इस प्रकार की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है, जिससे लोग सहमे हुए हैं और शासन-प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। बिगत तीन माह से जनपद दिन दहाड़े हत्या और फाइरिंग की घटना आमबात बन गयी है लेकिन पुलिस के आलाधिकारी केवल चुप्पी साधे हुए है। जो पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है।