चंदौली में 200 करोड़ रुपये से अधिक लागत से बनेगा इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली 
चंदौली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चंदौली जनपद के दौरे के दौरान जिले के विकास को नई रफ्तार देने वाली कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती और कृषि प्रधान जनपद चंदौली अब विकास की तेज रफ्तार पकड़ रहा है। डबल इंजन की सरकार ने जनपद की तस्वीर बदलने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, जिससे यहां के नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय और कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत सुविधाओं में बेहतरी मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से लंबित चंदौली में जिला न्यायालय की स्थापना की मांग को अब पूरा किया जा रहा है। इसके लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक भव्य और आधुनिक सुविधाओं से युक्त इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इस परिसर में सभी जिला स्तरीय अदालतें, अधिवक्ताओं के चैंबर, पार्किंग, पुस्तकालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी, जिससे जनता को न्याय पाने में सुगमता होगी।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि बाबा कीनाराम जी की स्मृति में शुरू किया गया मेडिकल कॉलेज अब सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है और चंदौली सहित आस-पास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बना रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चंदौली में अब स्वास्थ्य, शिक्षा, न्याय और उद्योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है।

उन्होंने चंदौली की कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाने की दिशा में भी बड़ी घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का विस्तार चंदौली होते हुए सोनभद्र के शक्तिनगर तक किया जा रहा है, जिसका सर्वे कार्य जारी है। इसके पूरा होने के बाद चंदौली सीधे प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएगा। वहीं, गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से प्रयागराज होते हुए वाराणसी-चंदौली और फिर गाजीपुर तक ले जाने की योजना पर भी कार्य शुरू हो चुका है। यह दोनों एक्सप्रेसवे चंदौली की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुगलसराय में यातायात समस्या के समाधान के लिए एलिवेटेड पुल के निर्माण पर गंभीरता से विचार हो रहा है, जिससे वहां की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके। इसके अलावा नौगढ़ क्षेत्र में निवेश आमंत्रण अभियान को भी तेज करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चंदौली में हजारों करोड़ रुपये के निवेश की संभावनाएं हैं, जिससे न केवल उद्योग स्थापित होंगे, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में चंदौली कृषि प्रधान जनपद के साथ-साथ औद्योगिक केंद्र के रूप में भी अपनी विशेष पहचान बनाएगा। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि यहां के युवा, किसान और व्यापारी सभी को समुचित अवसर और सुविधाएं मिलें।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x