चंदौली प्रेस क्लब परिवार के अथक प्रयासों से समाधान की ओर बढ़ता विवाद

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली प्रेस क्लब से संबंधित विवाद अब सकारात्मक समाधान की दिशा में बढ़ता दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार, चिट फंड सोसाइटी कार्यालय में रजिस्टार अनूप मिश्रा की उपस्थिति में प्रेस क्लब विवाद पर निर्णायक बहस आयोजित की गई।
बहस के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कुछ लोगों ने अधिकारियों और पत्रकार समाज को गुमराह कर चंदौली प्रेस क्लब के नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन करा लिया था। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित रजिस्टार ने फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी व्यक्तियों को तलब किया है। इसे पत्रकारिता जगत में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
निर्णायक बहस में एक पक्ष से ब्रजेश कुमार, कमलेश तिवारी, कृष्णा गुप्ता और संदीप निगम शामिल थे, जबकि दूसरे पक्ष से रामावतार तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा। तीखी बहस के बाद रजिस्ट्रार ने रामावतार तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी, चंचल और संदीप की टीम को अगली सुनवाई के लिए तलब किया है।