कूड़े के ढेर के पास मिली गांधी प्रतिमा से मचा बवाल

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
इलिया (चंदौली)कस्बा स्थित मंगल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जाने वाले मार्ग पर बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे कूड़े के ढेर के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा रखी हुई मिली। प्रतिमा मिलने की सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसे राष्ट्रपिता के प्रति घोर अपमान बताते हुए जिम्मेदार अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने इस कृत्य को निंदनीय बताते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने प्रतिमा को सुरक्षित थाने ले जाकर संरक्षित कर लिया है। इस मामले में अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान सुरेश मद्धेशिया, वीरेंद्र, कुबेर, पन्ना, लक्ष्मण, ओमप्रकाश, नियाज़, दिलीप कुमार, अशोक गुप्ता और सुभाष समेत कई लोग मौजूद रहे।