छठ घाटों पर गंदगी से व्रतियों में आक्रोश
लोकेश पांडेय
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
इलिया (चंदौली)।
आस्था के महापर्व छठ पर कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था की बदहाली ने व्रतियों की भावना को ठेस पहुंचा दिया। सीहर गांव की व्रती महिलाएं वर्षों से धनरिया माइनर पर छठ पूजा करती आ रही हैं, लेकिन इस बार घाट की सफाई न होने से गंदगी और दुर्गंध ने महिलाओं की परेशानी बढ़ा दी। आक्रोशित लोगों ने घाट पर ही प्रशासन विरोधी नारे लगाए।
व्रती महिलाओं ने बताया कि गंदगी के कारण पूजा स्थल पर बैठना तक मुश्किल हो गया है। कई बार एडीओ पंचायत से सफाई कराने की गुजारिश की गई, लेकिन सफाई कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणो का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से पर्व का माहौल बिगड़ गया है।
वही मनकपड़ा गांव का तालाब भी पूरी तरह गंदगी से पटा पड़ा है। यहां महिलाएं उसी गंदे पानी में डुबकी लगाकर सूर्य को अर्घ्य देगी,
खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी ताकि व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
