डीयू मंडल में संरक्षा संगोष्ठी आयोजित* *मंडल रेल प्रबंधक ने कहा— रेल परिचालन में संरक्षा सर्वोपरि
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
अजय राय
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना की अध्यक्षता में शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वरीय मंडल अभियंता (समन्वय), वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी, सभी रेल खण्डों के वरीय मंडल अभियंता, सहायक मंडल अभियंता तथा पथ, निर्माण और अल्ट्रासोनिक परीक्षण आदि से जुड़े अनुभागीय अभियंता उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े विभिन्न कार्यों व संरक्षा बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेल संचालन के दौरान संरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने निर्देश दिए कि जहाँ भी पथ से जुड़े कार्य चल रहे हों, वहाँ पूरा कार्य प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाए। ब्लॉक सुरक्षा सही तरीके से दी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्य की स्थिति किसी भी समय ट्रेन संचालन में कोई बाधा न बने। ट्रैक पर सभी फिटिंग्स पूरी और सही हों। वरिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता समय-समय पर कार्यस्थलों की समीक्षा करें।
सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिए गए कि जहाँ ज़रूरी हो वहाँ डी-स्ट्रेसिंग का काम पूरा किया जाए। रेल जोड़ और बोल्ट होल की जाँच और चिकनाई की व्यवस्था हो। ठंड में गश्ती की योजना बनाई जाए और गश्ती कर्मचारियों को जीपीएस ट्रैकर दिए जाएं। रेल तापमान पर नज़र रखी जाए और उसका रिकॉर्ड रखा जाए। कोहरे के मौसम में सिग्नल स्थलों पर चूने की रेखा बनाई जाए ताकि दृश्यता बनी रहे। अल्ट्रासोनिक परीक्षण समय पर पूरा किया जाए।
इसके अलावा यह भी कहा गया कि सभी अधिकारी अपने निरीक्षण समय पर करें और योजनाबद्ध तरीके से करें ताकि किसी कमी को पहले ही पहचाना जा सके। प्वाइंट और क्रॉसिंग का संयुक्त निरीक्षण सिगनल विभाग के साथ मिलकर किया जाए। किसी भी संरक्षा अभियान की पूरी जानकारी दी जाए और अनुपालना समय पर हो।
मंडल रेल प्रबंधक ने यह भी निर्देश दिए कि जहाँ पशु पटरियों पर आते हैं, वहाँ पहचान कर घेराबंदी की जाए। स्क्रैप सामग्री को चिन्हित कर प्राथमिकता पर हटाया जाए। सभी सेक्शन साफ-सुथरे रहें, झाड़ियाँ हटाई जाएं, और बिखरी सामग्री ट्रैक से दूर रखी जाए। कॉलोनी में सफाई बनी रहे, शौचालय उपयोग योग्य हों, पानी की गुणवत्ता सही हो। स्टेशन पर सौंदर्यीकरण और वृक्षारोपण को भी बढ़ावा दिया जाए।
