काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा की छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा की छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण
पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सैयदराजा की कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को बुधवार को बसों द्वारा एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय ले जाया गया। इस शैक्षिक यात्रा का उद्देश्य छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक एवं सांस्कृतिक जानकारी से अवगत कराना था।
विद्यालय प्रांगण से प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। छात्राओं में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। भ्रमण दल ने सर्वप्रथम भारत कला भवन का अवलोकन किया, जहां छात्राओं ने भारतीय कला, मूर्तिकला, पेंटिंग्स, प्राचीन हस्तशिल्प एवं सांस्कृतिक धरोहरों को नजदीक से देखा। छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के विकास और कला के विविध स्वरूपों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
इसके बाद भ्रमण दल ने कृषि विज्ञान संस्थान (I.Ag.Sc.) का दौरा किया। यहां विशेषज्ञों ने छात्राओं को आधुनिक कृषि तकनीकों, जैविक खेती, पौध संरक्षण, और कृषि अनुसंधान की नवीन विधियों से अवगत कराया। छात्राओं ने प्रयोगशालाओं और अनुसंधान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा कृषि विज्ञान के व्यावहारिक पक्ष को समझा।
पूरे भ्रमण के दौरान छात्राएं अत्यंत उत्साहित रहीं और उन्होंने प्रत्येक स्थान पर जिज्ञासापूर्वक प्रश्न पूछे। भ्रमण दल के साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं — डॉ. भाग्यवानी तिवारी, कामिनी गुप्ता, विभा वर्मा, उषा, पद्मश्री, आरती मिश्रा, अनीता सिंह, डॉ. विजय कुमारी, डॉ. सुभद्रा कुमारी, सोनिया, तनु, पंकज सिंह, शालिनी वर्मा, संगीता देवी, चंद्रकिरण, सुधा जायसवाल, शशि पांडे, कविता — तथा PTA शिक्षक धर्मेंद्र, अभय और कनिष्ठ लिपिक विकास गौतम भी साथ रहे।
भ्रमण के दौरान छात्राओं के लिए सूक्ष्म जलपान और सुस्वादु भोजन की व्यवस्था की गई थी। दिनभर की उपयोगी और ज्ञानवर्धक यात्रा के पश्चात सभी छात्राएं शाम को सुरक्षित रूप से विद्यालय वापस लौटीं।
प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने छात्राओं की जिज्ञासा और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि —
“ऐसे शैक्षिक भ्रमण छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सहायक होते हैं। ये उन्हें पुस्तकीय सीमाओं से बाहर निकालकर व्यवहारिक जीवन का अनुभव कराते हैं।”
विद्यालय परिवार ने इस सफल शैक्षिक भ्रमण के लिए सभी शिक्षिकाओं एवं सहयोगी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। पूरा भ्रमण कार्यक्रम सकुशल एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
