*भगवामय हुआ चकिया तहसील, संपन्न हुआ हिंदू महासम्मेलन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली।चकिया स्थित लक्ष्मी पैलेस लान में राष्ट्रीय स्वयं संघ के बैनर तले विराट हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में हिंदू समुदाय उपस्थित रहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हथियाराम मठ जखनिया गाजीपुर के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज ने अपना आशीर्वचन प्रदान किया
यति महाराज ने कहा कि आज हिंदू समाज को हनुमान जी की तरह बनने की जरूरत है जिस प्रकार हनुमान जी का एक ही मंत्र था “रामकाज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम” इस प्रकार आज हिंदू समाज को भी कार्य करने की आवश्यकता है तभी हिंदू सुरक्षित रह सकेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर की बालिकाओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कैलाश आचार्य जी, भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, चकिया के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव जी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
