कक्षा में नींद में डूबे शिक्षक, बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
इलिया (चंदौली)। सरकारी स्कूलों की लचर व्यवस्था का एक और उदाहरण शहाबगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर में सामने आया है। यहां पठन-पाठन के समय बच्चों को पढ़ाने के बजाय सहायक अध्यापक राजकुमार गहरी नींद में सोते मिले। इस नजारे को देखकर अभिभावकों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में यह दृश्य अब आम हो चुका है। कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो विभागीय निरीक्षण होता है और न ही कोई कार्रवाई। ऐसे में विद्यालय का शैक्षणिक स्तर लगातार गिरता जा रहा है और बच्चे भविष्य के अंधकार की ओर बढ़ते जा रहे हैं।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तो दर्ज कर ली जाती है लेकिन उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही। बच्चों का अधिकांश समय शिक्षक की नींद और लापरवाही की भेंट चढ़ जाता है।
अभिभावकों ने तंज कसते हुए कहा— “जब शिक्षक ही सो जाएंगे, तो हमारे बच्चों को कौन जगाएगा?” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) अजय कुमार ने कहा कि “मामले की जानकारी मिली है। संबंधित शिक्षक के खिलाफ जांच कराई जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा के साथ किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”