जनपद स्तरीय कला उत्सव में जीजीआईसी सैयदराजा का शानदार प्रदर्शन

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली। जनपद स्तरीय कला उत्सव में एक बार पुनः राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सैयदराजा की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
शनिवार को मुगलसराय स्थित नगरपालिका इंटर कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में जनपद के 10 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जीजीआईसी सैयदराजा की छात्राओं में मान्या केशरी ने शास्त्रीय ताल वाद्य (तबला) में ,आशु विश्वकर्मा ने शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ हीं अनुष्का, श्रेया यादव, गौरी वर्मा,सोनपरी वर्मा की टीम ने लघु नाटिका में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्राओं ने गायन (लोकगीत) में साक्षी पाण्डेय,शिवानी कुमारी, सौम्या कुमारी, सुनैना मौर्या द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं वादन (स्वर वाद्य) में ऋषिका अग्रहरि ने भी द्वितीय स्थान हासिल किया।जबकि लोकनृत्य में आरती मौर्या, श्रेया जायसवाल, निर्जला, विंध्यवासिनी को तृतीय स्थान से हीं संतोष करना पड़ा। कहानी वाचन में शिवानी तिवारी और अमृता कश्यप तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में प्राप्त इस उल्लेखनीय सफलता के बाद विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विदित हो कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी मण्डल स्तरीय कला उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने विजयी छात्राओं एवं उनकी कोच डॉ सुभद्रा कुमारी और उनकी तैयारी में जुटी डॉ चन्द्रकिरण सहित सभी अध्यापिकाओं को हार्दिक बधाई दी। साथ ही छात्राओं को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल छात्राओं की प्रतिभा को निखारती हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का भी विकास करती हैं।