खड़े कंटेनर से 20 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 1809 लीटर शराब जब्त
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चन्दौली कोतवाली पुलिस को रविवार भोर में बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के पास खड़े एक कंटेनर से गैर प्रांत की 1809 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कंटेनर को सीज कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार रात सदर कोतवाल संजय सिंह नवही पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के पास एक तकनीकी रूप से खराब कंटेनर खड़ा है, जिसमें अवैध शराब लदी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कंटेनर की जांच शुरू की। मौके पर वाहन का कोई चालक या खलासी मौजूद नहीं मिला। आसपास काफी तलाश के बावजूद किसी का सुराग नहीं लग सका। जांच के दौरान कंटेनर के अगले हिस्से में लकड़ी का कबाड़ और रद्दी सामान रखा मिला, जबकि पीछे के हिस्से को लोहे की चादर से वेल्डिंग कर अलग किया गया था। गैस कटर से चादर काटने पर अंदर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने कंटेनर से कुल 1809 लीटर गैर प्रांत की अंग्रेजी शराब जब्त की। वाहन के पंजीकरण नंबर की जांच करने पर कंटेनर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के बिरला नगर ग्रिड स्थित न्यू कॉलोनी निवासी पंकज बघेल के नाम पर पंजीकृत पाया गया, जो वर्तमान में राजस्थान में रह रहा है।
पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार चालक व तस्करों की तलाश में आगे की कार्रवाई जारी है।
