ग्राम पंचायत गौरी में वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता शिविर का सफल आयोजन

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
ग्राम पंचायत गौरी, विकास खंड नियमताबाद, जनपद चंदौली में वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यह कार्यक्रम वेलस्पन फाउंडेशन फॉर हेल्थ नॉलेज एवं समर्पण संस्था के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ऑपरेट यूनाइटेड बैंक फाइनेंशियल, नाबार्ड, और आरो फाउंडेशन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
इस शिविर में आरो फाउंडेशन से दिलीप कुमार (फाइनेंशियल काउंसलर) द्वारा ग्रामीण समुदाय को वित्तीय साक्षरता से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेन-देन, बचत और बीमा योजनाओं के लाभों के साथ-साथ आजकल बढ़ रहे बैंक फ्रॉड से बचाव के उपायों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
इस जागरूकता शिविर में सहयोग प्रदान करने हेतु वेलस्पन फाउंडेशन फॉर हेल्थ नॉलेज से CSR ऑफिसर नितिन गुप्ता समर्पण संस्था से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रितेश कुमार सिंह और क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रेमलता चौहान उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ 35 महिलाएं और 5 पुरुष सहभागी बने। प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
यह शिविर न केवल ग्रामीणों के लिए जानकारी का स्रोत बना, बल्कि उन्हें वित्तीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित भी किया। उपस्थित समुदाय ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में ऐसे और भी जागरूकता कार्यक्रमों की मांग की।