एसआईआर प्रपत्र को लेकर बीएलओ पर दुर्व्यवहार के आरोप, नागरिकों में आक्रोश
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
चन्दौली मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अलीनगर विकास खंड नियामताबाद विधानसभा क्षेत्र -224 के भाग संख्या 225, मुगलचक (वार्ड संख्या 9) में भारत निर्वाचन आयोग के एसआईआर प्रपत्र को भरवाने की प्रक्रिया को लेकर अव्यवस्था और दुर्व्यवहार की शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय नागरिक संदीप कुमार ने आरोप लगाया कि एसआईआर फॉर्म माँगने पर बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ ने उनसे अभद्र भाषा में बात की और घंटों इंतज़ार कराकर परेशान किया।
संदीप कुमार के अनुसार, निर्धारित जानकारी—पार्ट नंबर और सीरियल नंबर—देने के बाद भी उन्हें फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया गया। कई बार पूछताछ करने पर बीएलओ ने “हम किसी के नौकर नहीं हैं” जैसे शब्द कहे और डांट-फटकार की। उपस्थित अन्य लोगों ने भी आरोप लगाया कि जानकारी माँगने पर उन्हें उलटा सीधा बोला जा रहा है और यहां तक कहा गया कि “बार-बार दौड़ना पड़े तो दौड़िए, यह हमारा कार्य नहीं है हमें किसी का डर नहीं है।”
नागरिकों की शिकायत है कि एसआईआर फॉर्म के मिलान के लिए किस वर्ष की मतदाता सूची (2001 या 2003) लागू होगी, बीएलओ को यह भी स्पष्ट नहीं है। इससे लोगों में भ्रम और असुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एसआईआर फॉर्म भरवाने और पुराने रिकॉर्ड से उसका मिलान कराने की जिम्मेदारी चुनाव विभाग और बीएलओ की होती है, लेकिन न तो उचित जानकारी दी जा रही है और न ही प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। नागरिकों का आरोप है कि यह व्यवहार चुनाव आयोग की पारदर्शी व निष्पक्ष प्रक्रिया को प्रभावित करता है।
शिकायतकर्ता संदीप कुमार द्वारा जिले के उच्चधिकारियों को तत्काल बीएलओ के खिलाफ शिकायत भी की गई है। अन्य लोगों ने भी संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
