माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2023 – 24 के लिए शैक्षिक पंचांग जारी

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क वाराणसी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2023 – 24 के लिए शैक्षिक पंचांग जारी कर दिया गया है। इस पंचांग में प्रार्थना सभा को काफी महत्व दिया गया है । प्रार्थना के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है । इस समय के अंतर्गत प्रार्थना के उपरांत शिक्षकों और छात्रों द्वारा आज का सुविचार भी प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित किया गया है । इसके लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार प्रस्तुत करने वाले छात्र को प्रार्थना स्थल पर सम्मानित करने की भी व्यवस्था की गई है। इस पंचांग में शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों की जिम्मेदारियां बढ़ा दी है । सत्र शुरू होने के अप्रैल माह से लेकर अगले वर्ष फरवरी तक विद्यालयों का शैक्षिक कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है ।इस कार्यक्रम के अनुसार अर्द्धवार्षिक , प्री बोर्ड परीक्षा और वार्षिक परीक्षा कब होगी, इसका भी समय निर्धारित कर दिया गया । महापुरुषों की जयंतियो को मनाने के लिए भी कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है । छात्रों का सर्वांगीण विकास कैसे हो, इसके लिए क्रियाकलापों का आयोजन किया जाना अनिवार्य कर दिया गया । इसमें अभिभावक छात्र और शिक्षक तीनों की भागीदारी होगी । सप्ताह में एक वादन लाइब्रेरी के उपयोग के लिए निर्धारित किया गया है। माहवार शिक्षण के लिए जो पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है, उसे उसी माह पूर्ण करना अनिवार्य होगा। विद्यालय बंद होने के बाद समर कैंप और समर क्लासेस चलाने की व्यवस्था की गई है । इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को नृत्य, गीत, सिलाई, कढ़ाई ,खेल ,हस्तशिल्प ,चित्रकला ,रंगोली ,नाटक आदि क्रियाकलाप कराए जाने की व्यवस्था विद्यालय को करनी है। समाजोपयोगी कार्य को भी महत्व दिया गया है। इसके लिए माह में एक दिन का समय निर्धारित किया गया है। उस दिन सभी छात्र मिलकर कक्षा कक्ष की साज-सज्जा, बागवानी, सामूहिक श्रमदान और हस्तकला से संबंधित क्रियाकलाप करेंगे। वर्ष में दो बार शिक्षक, अभिभावक की बैठक आयोजित की जाएगी । यह बैठक अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद पहली बैठक और दूसरी प्री बोर्ड और वार्षिक परीक्षा के बाद कराई जाएगी। छात्रों के रिपोर्ट कार्ड को बैठक में अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । विश्व योग दिवस 21 जून को मनाने के लिए विद्यालय को पूरी तैयारी करनी होगी। आजादी के अमृत महोत्सव को भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान रैली, प्रभात फेरी ,लघु नाटक का मंचन, फिल्म व,चित्र का प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षकों के लिए शिक्षक डायरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षक पूरे दिन विद्यालय में जो भी गतिविधियां या शिक्षण कार्य करेंगे, उसको उस डायरी में दर्ज करना होगा। डायरी का प्रतिदिन अवलोकन प्रधानाचार्य द्वारा किया जाएगा। कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। कमजोर बच्चे गणित, विज्ञान ,अंग्रेजी ,हिंदी ,सामाजिक विषय में चिन्हित किए जाएंगे, उनको उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया जाएगा। माह के प्रथम शनिवार को छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप कराए जाएंगे । इसके तहत नृत्य, गीत ,वादन ,नाटक, चित्रकला का आयोजन होगा। दूसरे शनिवार को खेलकूद और तीसरे शनिवार को निबंध लेखन, भाषण और सुलेख की प्रतियोगिताएं होगी, चौथे शनिवार को किशोर संसद का कार्यक्रम आयोजित होगा

लैंगिक समानता के लिए प्रार्थना स्थल पर लघु कथाएं, प्रेरक प्रसंग, गीत का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। महापुरुषों की जयंती के दिन प्रार्थना सभा के बाद 30 मिनट तक उनके जीवन चरित्र पर चर्चा की जाएगी । प्रत्येक विद्यालय की वार्षिक स्मारिका प्रकाशित किया जाना अनिवार्य होगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन भी धूमधाम से विद्यालय में कराया जाएगा । उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को मनाने के लिए विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित होंगे। उसमें सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x