पत्रकारों के उत्थान पर बैठक में हुई चर्चा

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
पीडीडीयू : चंदौली प्रेस क्लब की मासिक बैठक सोमवार को जीटी रोड स्थित राज होटल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अमरेंद्र पाण्डेय ने की।
बैठक में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की समीक्षा किया गया। अध्यक्ष अमरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि चंदौली प्रेस क्लब सदैव पत्रकारों के हित और उत्थान के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संगठन निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेगा और पत्रकारों की आवाज को मजबूती देगा।
बैठक के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए आगे की रणनीति तैयार की गई।
इस अवसर पर पदाधिकारी एवं सदस्य कमलेश तिवारी, आशाराम यादव, राजीव जायसवाल, संदीप कुमार निगम, कृष्ण मोहन गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।