जरूरतमंदों में कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से सटे हरिशंकरपुर ग्रामसभा स्थित स्टूडेंट पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा एवं सामाजिक सरोकार का अनुकरणीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन राष्ट्रसेवा, संवेदना और मानवीय मूल्यों का प्रतीक रहा है। उन्हीं के आदर्शों से प्रेरित होकर विद्यालय द्वारा यह सेवा कार्य पिछले दस वर्षों से प्रत्येक वर्ष इसी दिन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी 150 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए गए, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम में श्रीमती नमिता, ऋचा, जागृति, अंजलि, गिरीशचंद्र, अशोक, श्रवण यादव, सागर यादव, संजय शर्मा, राकेश, आशीष, तौशिफ तथा चम्मनलाल सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, वहीं जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखाई दी मुस्कान ने आयोजन की सार्थकता को और भी बढ़ा दिया
