समाजसेवी विजय शंकर सिंह बाबिल ने जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
इलिया। शहाबगंज विकासखंड के खिलची रजडीहा गांव में रविवार को कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी विजय शंकर सिंह बाबिल ने जाड़े की ठंडी हवाओं के बीच 500 गरीब और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं कंबल गरीबों के हाथों में सौंपे।
कंबल पाकर गरीब और असहाय लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे समाजसेवी न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं बल्कि समाज में इंसानियत और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। उनके लगातार मदद के प्रयास से गरीबों के जीवन में ठंड के मौसम में थोड़ी राहत जरूर मिलती है।
मुख्य अतिथि छत्रबली सिंह ने कहा कि इस ठंड के मौसम में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना अत्यंत आवश्यक है। विजय शंकर सिंह बाबिल का यह प्रयास समाज के लिए मिसाल है। ऐसे जरूरतमंदों की लोगों को मदद करनी चाहिए। विजय शंकर सिंह बाबिल ने बताया कि हर वर्ष जाड़े के मौसम में वे जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित करते हैं। उनका यह प्रयास समाज में गरीबों और पिछड़े तबकों की मदद करने का एक निरंतर प्रयास है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी इस तरह के समाज सेवा कार्यों में सहयोग करें और जरूरतमंदों के लिए आगे आएं। कंबल वितरण के बाद गरीब और असहाय लोगों ने विजय शंकर सिंह को दिल से धन्यवाद दिया और उनके लंबे उम्र एवं खुशहाली की दुआ की।
इस अवसर पर कुलदीप सिंह,रामअवध सिंह, उपेंद्र पांडेय, भारत सिंह, एहसान, रामअवध सिंह, राकेश पांडेय सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
