बाबा कीनाराम तपोवन पर्यटन स्थल का होगा चौमुखी विकास ,आस्था व विश्वास का प्रतीक बाबा किनाराम जन्म स्थल

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा रु 30 करोड़ से अधिक लागत की 27 परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम अघोराचार्य संत बाबा कीनाराम जन्मस्थली (रामगढ़) में सम्पन्न हुआ।
मुख्यमंत्री जी ने सर्वप्रथम संत बाबा कीनाराम का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी ने जनसभा संबोधन से पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चिह्नित स्वयं सहायता समूहों को प्रदान किये गए भार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज रामगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री ने कहा कि देश विदेश में ब्लैक राइस चंदौली की एक नई पहचान बनकर उभर रहा है। चंदौली के किसानों ने परिश्रम से खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन किया है यहां 2400 किसानों द्वारा 2100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बड़े पैमाने पर ब्लैक राइस का उत्पादन कर यह देश दुनिया में अपनी नई पहचान दे रहा है ।किसान इसकी खेती से कम लागत में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। संत बाबा कीनाराम जन्मस्थल आश्रम का सुंदरीकरण का कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण होना सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल में साढे 4 लाख लोगों को रोजगार प्रदेश सरकार ने दिया है। आगे भी निरंतर निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है।उन्होंने कहा कि प्रदेश नई बुलंदियों को छू रहा है।  मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनानी है। इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए जो लोग अभी तक वैक्सीनेशन से वंचित रह गए हैं वह लोग अविलंब वैक्सीनेशन करा लें ।उन्होंने लोगों से कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की। कहा यह वैक्सीनेशन पूरी तरह निशुल्क है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास, सड़क, पुल, हॉस्पिटल ,स्कूल, कॉलेज आदि जहां जो जरूरत है बनवाया जा रहा है। इसके अलावा देवी-देवताओं के धर्म स्थलों, पौराणिक स्थलों का चौमुखी विकास के लिए भी तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री  देश के लोगों का जीवन व जीविका को बचाने के लिए अहम फैसले समय-समय पर लिए हैं जो सराहनीय है। पूर्व की सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह तार -तार थी, गुंडागर्दी का बोल-बाला था, लेकिन पिछले साढे 4 साल में कानून व्यवस्था पूरी तरह सही हो चुकी है।कहा कि पौने पांच वर्ष में प्रदेश में एक भी दंगा नही हुआ है, सभी पर्व व त्योहार शांति से मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार के लिए प्रदेश की 25 करोड़ जनता ही परिवार है इस को ध्यान में रखकर सब के विकास के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है।
2433.54 लाख की 21 परियोजनाओ का शिलान्यास हुआ
समेकित पर्यटन विकास योजनांतर्गत बाबा कीनाराम अघोर पीठ मठ में लगभग रु0 18 करोड़ की विभिन्न कार्य की परियोजना का शिलान्यास सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी चंदौली का निर्माण कार्य, विकास खंड नियामताबाद के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनन्तर्गत अवसंरचनात्मक विकास कार्य, ग्राम सभा भरछा, छित्तमपुर, तारनपुर, कुढ़कला, विकासखंड सदर के ग्राम सिरसी, उरगांव, मसौनी, छित्तौ, विकासखंड सकलडीहा के ग्राम अमरा, दरियापुर व पंचदेउरा, विकास खंड शहाबगंज के ग्राम भुसीकृतपुरवा, रसिया, वनभीखमपुर, ढोढनपुर, चकिया विकास खंड के ग्राम सोनहुल, विकास खंड नौगढ़ के ग्राम बोझ, विकास खंड धानापुर के विशुनपुर कला ग्राम के लिए, विकास खंड चहनिया के महरखा ग्राम में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत अवसंरचनात्मक विकास कार्य की परियोजनाओं सम्मलित है।

 568.85 लाख की 06 परियोजनाओ का लोकार्पण हुआ
सदर तहसील चंदौली में अनावासीय भवन का निर्माण कार्य, विकास खंड चंदौली के ग्राम सभा सुल्तानपुर व सोनईडीह में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, विकास खंड चहनिया के ग्राम सभा खैरूद्दीनपुर में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण। विकासखंड शहाबगंज के ग्राम सभा मसोई एवं तियरा में आंगनवाड़ी केंद्र आदि निर्माण की

परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया

मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा विभिन्न योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र/ चेक व चाभी वितरण भी किया गया*
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2-2 लाभार्थियों को चाभी सौपी गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सी0सी0एल0 चेक का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0) व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत दोना पत्तल, मिनरल वाटर, काष्ठ कला,कालीन- दरी निर्माण स्थापना हेतु, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना के लाभार्थियों को चेक, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना स्वीकृति पत्र, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, उज्जवला योजना में निःशुल्कगैस कनेक्शन, फोर्टीफाइड चावल के राशन बैग का वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के पात्र चिन्हित लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। इस प्रकार मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनपद के विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास/ लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्रों का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जनपद के सांसद एवं भारी उद्योग मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय व पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0नीलकंठ तिवारी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में सड़क,एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे, अंडरपास, ओवरब्रिज निर्माण का कार्य पूरी गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण कर रही है। जनपद चंदौली को मेडिकल कॉलेज की सौगात 06 अंडर पास, 5 ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री भारी उद्योग डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य डॉ0नीलकंठ तिवारी, जनपद के प्रभारी मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, पीडीडीयू नगर विधायिका श्रीमति साधना सिंह, चकिया विधायक शारदा प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Sach ki Dastak

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x