जनपदस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रितिका ने बाजी मारी

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली में प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रतिभा गोस्वामी एवं क्रीडा सचिव चंदौली डॉक्टर मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में जनपदस्तरीय टेबल टेनिस (अंडर-17 ,बालिका वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती जी के चित्रफलक पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ। अंडर 17 में कक्षा 12 की छात्रा रितिका केशरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 की छात्रा रोशनी ने द्वितीय स्थान और कक्षा 12 की छात्रा रागिनी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रतिभा गोस्वामी ने बच्चों की सराहना की एवं उनका उत्साह वर्धन किया और मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आशीर्वचन दिया। इस जनपदस्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा को विजेता घोषित किया गया। विजेता छात्राओं को जिला क्रीडा सचिव चंदौली की उपस्थिति में प्रधानाचार्या द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं डॉ भाग्यवानी तिवारी, कामिनी गुप्ता, स्नेहा झा, उषा, डॉ विजय कुमारी, सोनिया, तनु कुमारी, आरती मिश्रा, पद्मश्री, मालती राय, शालिनी वर्मा, विद्यालय क्रीडा प्रभारी डॉ.चंद्रकिरण उपस्थित रहीं। मंच संचालन डॉ.सुभद्रा कुमारी ने किया।