मसोई के विनायक सिंह को गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
इलिया (चंदौली)। शहाबगंज विकासखंड के मसोई गांव निवासी विनायक सिंह, पुत्र ओम प्रकाश सिंह ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा से जनपद का नाम रोशन किया है। बुधवार को वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के 47वें दीक्षांत समारोह में उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए प्रदान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विनायक सिंह को स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया।
विनायक सिंह ने यह उपलब्धि महादेव महाविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर हासिल की है। उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन ने न केवल परिवार बल्कि पूरे चंदौली जनपद का नाम रोशन किया है।
शिक्षा के क्षेत्र में मिली इस सफलता को लोग युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत मान रहे हैं। ग्रामीणों और परिजनों ने विनायक की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।