बार एसोसिएशन नौगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
नौगढ़। बार एसोसिएशन नौगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का शनिवार को तहसील परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि वे विधान परिषद में सदैव अधिवक्ताओं के हितों से जुड़े मुद्दों को उठाते रहते हैं।
अधिवक्ता केवल अपने लिए नहीं, बल्कि वादकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता है। कई बार उसे गुंडे-माफियाओं और बड़े अधिकारियों तक से लड़ना पड़ता है।
बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने के लिए समिति गठित की जा चुकी है। अधिवक्ताओं के मान-सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई में वे हमेशा तत्पर रहेंगे। साथ ही नौगढ़ तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय व ग्राम न्यायालय के संचालन व अधिवक्ता भवन एवं पुस्तकालय के निर्माण के लिए प्रयास करने के लिए कहा।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि नौगढ़ के नाम से जुड़ा नक्सलवाद का धब्बा लंबे समय से एक गंभीर समस्या रहा है। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर बार और बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित करने व फरियादियों को न्याय दिलाने में सहयोग करने का आह्वान किया।
उपजिलाधिकारी विकास मित्तल ने कहा कि नौगढ़ में बार और बेंच के बीच समन्वय बेहतर है। क्षेत्र में अशिक्षा और रोजगार की कमी जैसी समस्याएं मौजूद हैं। वादकारियों को पारदर्शिता के साथ त्वरित न्याय दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि वनाधिकार कानून के अंतर्गत पात्र लोगों को लाभ दिलाया जाएगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी बीरेंद्र कुमार केशरी ने अध्यक्ष रामचंद्र यादव, उपाध्यक्ष विमलेश सिंह, महामंत्री अंगद पासवान सहित कार्यसमिति के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन चकिया के अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह पूर्व शासकीय अधिवक्ता राम जियावन सिंह के यन मौर्य जिलाजीत सिंह अनुज द्रिवेदी रणविजय यादव दिनेश कुमार अखिलेश कुमार सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
