रंगदारी के आरोप में रेलवे ठेकेदार की तहरीर पर राकेश सिंह डब्बू गिरफ्तार

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
मुगलसराय कोतवाली पर पैरवी का दौर, लेकिन नहीं पसीजी पुलिस
मुगलसराय (चन्दौली )रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप में नगर के सुभाष नगर निवासी राकेश सिंह उर्फ डब्बू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठेकेदार दीपक सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोप है कि ठेकेदार से डब्बू ने छह लाख रुपये की रंगदारी ली थी और इसके बाद अपनी गाड़ी की किश्त भरने का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस को दी गई तहरीर में दीपक सिंह ने बताया कि राकेश सिंह डब्बू उनसे लगातार रंगदारी की मांग कर रहा था। दबाव में आकर उन्होंने 07 जुलाई को साढ़े पांच लाख रुपये डब्बू के खाते में ट्रांसफर किए और फिर 50 हजार रुपये नकद दिए। इसके बावजूद डब्बू गाड़ी की किश्त भरने को लेकर दबाव बनाता रहा।
दीपक सिंह के अनुसार, 02 अगस्त को डब्बू उनके न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित कार्यालय में पहुंचा और धमकी दी। इसके बाद 04 अगस्त को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में दीपक सिंह ने मुगलसराय कोतवाली में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
सभासद और परिजनों ने की पैरवी
राकेश की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार रात सुभाष नगर की सभासद आरती यादव कुछ महिला समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचीं। राकेश के परिजन भी उनके साथ थे और पुलिस से पूछताछ कर रहे थे कि आखिर राकेश को किस आधार पर उठाया गया है।
डब्बू के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
इस बीच, राकेश के बड़े भाई ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि दीपक सिंह और राकेश आठ साल पहले व्यापारिक साझेदार थे। उन्होंने आरोप लगाया कि राकेश के माध्यम से दीपक को उसके रिश्तेदारों से करीब एक करोड़ रुपये दिलवाए गए थे। जब राकेश ने रकम वापस मांगी तो दीपक ने उस पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवा दिया।
दीपक सिंह ने किया आरोपों का खंडन
वहीं, दीपक सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका राकेश सिंह से कभी कोई पार्टनरशिप या आर्थिक लेनदेन नहीं रहा। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में जब राकेश जेल गया था, तब भी उसने अपने पांच साथियों को उनके पास रंगदारी मांगने भेजा था, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया था।