धूमधाम से मनाया गया एक विचित्र पहल समिति का स्थापना दिवस-

0
  • स्थापना दिवस पर हुआ प्रतिभाओं व समाजसेवियों का सम्मान
  • उदीयमान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर समा बांधा
  • समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा
  • राजीव पोरवाल (रानू) व छैया त्रिपाठी को मिला वार्षिक एक्सीलेंट-2022 अवार्ड

 

एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया का आठवां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह आज दिनांक 25 दिसंबर 2022 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनिल पोरवाल ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया, समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वन विभाग, कानपुर के रेंजर लक्ष्मीकांत दुबे, समाजसेवी बॉबी गुप्ता जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलक इंटर कॉलेज, औरैया से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पी.के. शुक्ला ने की।

 

समिति के सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, कार्यक्रम शुभारंभ बेला पर कु. आस्था यादव, कु.अंशिता शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना व अतिथियों के अभिनंदन हेतु स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने आठवें स्थापना दिवस की जानकारी के साथ वर्ष- 2022 में संगठन द्वारा संचालित की गयी।

 

समस्त गतिविधियां व कार्यक्रमों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जबकि कार्यक्रम के संयोजक कपिल गुप्ता द्वारा लिखित रूप से संगठन का वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत किया गया।

समारोह के अंतर्गत नगर की उदीयमान प्रतिभा आस्था, अंशिका व अंशिता के नृत्य व सुंदर धार्मिक भजनों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, समाजसेवा में अग्रणी समाजसेवियों व महिला शक्ति को मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रतिभा सम्मान से विभूषित किया गया।

संस्था द्वारा घोषित दो वर्षिक एक्सीलेंट अवार्डों को क्रमशः राजीव पोरवाल (रानू) व सभासद छैया त्रिपाठी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।

 

रंगारंग कार्यक्रम ने बांधा समा….. (एक विचित्र पहल, औरैया)

 

समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि दौड़ भाग भरी जिंदगी में भी जो लोग निस्वार्थ रूप से वास्तविक समाज सेवा के भाव से धरातल पर कार्य कर रहे हैं, वह महान है, जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था विचित्र पहल विगत 8 वर्षों से जनहित में समर्पित होकर बहुत ही अनुकरणीय कार्य कर रही है।

स्थापना दिवस पर विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत दुवे, मनोज गुप्ता एडवोकेट आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये, समिति के संस्थापक द्वारा संस्था की आगामी योजनाओं व कार्यक्रमों की घोषणा की गई।

समारोह में संतोष कुशवाहा ने बैकुंठ रथ की वार्षिक सदस्यता जबकि महिमा अग्रवाल, आरती दुबे, मधु बिश्नोई ने महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन कपिल गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ.एस.एस.परिहार, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, शिक्षक अनुराग गुप्ता, अर्पित दुबे एडवोकेट, देवमुनि पोरवाल, अंकित गहोई, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष मधु शर्मा, प्रभारी लक्ष्मी विश्नोई, संरक्षक बबिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष ममता बिश्नोई आदि दो सैकड़ा शहर के गणमान्य लोग व महिलाएं मौजूद रहीं।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x