क्रिसमस डे के रूप में मना प्रभु यीशु का जन्मदिन

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
प्रभु यीशु का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ जनपद में मनाया गया। इस अवसर पर पं दीनदयाल नगर के यूरोपियन कालोनी स्थित कैथोलिक चर्च में ईसाई लोगो द्वारा झांकियां भी लगाई गई ।इसके अलावा पूरी चर्च को दुल्हन की तरह सजाया गया।
प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस डे के रूप में हमेशा मनाया जाता है। इस बार इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कैथोलिक चर्च पहुंचे और पूजा अर्चना की।चर्च के के फादर के अनुसार प्रातः कालीन प्रभु यीशु के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था।
इस संबंध में फादर विजय शान्ति राज ने बताया कि पंडित दीनदयाल नगर का यह कैथोलिक चर्च एक तीर्थ स्थल है क्योंकि श्रद्धालु यह मानते हैं कि यहां पर प्रभु यीशु के साक्षात दर्शन होते हैं। और मन से मांगी गई मनोकामना पूरी होती है । उन्होंने बताया कि क्योंकि हर साल भीड़ अधिक होती है और इस साल भी भीड़ होने की संभावना है ।ऐसे में मैं लोग से अपील करता हूं कि आप चर्च जरूर हैं लेकिन कोरोना गाइडलाइन का जो सरकार ने जारी किया है उसका
पूरा पूरा पालन करें ।मास्क लगाकर ही चर्च के अंदर प्रवेश करें।
जानकारी के अनुसार कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु की झांकियां भी लगाई गई थी जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।