500 सालों से चला आ रहा इंतजार खत्म, शुभ मुहूर्त में राममंदिर गर्भगृह का शिलान्यास

0

देश-विदेश में रह रहे करोड़ों हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के गर्भगृह के लिए शिलापूजन किया। इसी के साथ ही गर्भगृह के निर्माण का काम शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि साल 2023 के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा और 2024 की शुरुआत में रामलला भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे।

शिलान्यास के लिए अयोध्या आने से पहले योगी ने अपनी भावनाओं को शब्दों में उड़ेलते हुए सुबह ट्वीट किया, ‘राम काजु कीन्हें बिन मोहि कहां बिश्राम…।’ अयोध्या पहुँच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमानजी के पूजन और दर्शन किये इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन और पूजन कर शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूज्य संतों के अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोग, अयोध्या के सांसद, विधायक, आमजन तथा प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद थे। शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर देश और दुनिया के सभी सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था का प्रतीक तो बनेगा ही साथ ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर भी होगा।

हम आपको याद दिला दें कि राम मंदिर के लिए 500 वर्षों तक चले आंदोलन के बाद 5 अगस्त 2020 को वो दिन आया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए नींव रखी थी। अब करीब दो साल के बाद गर्भगृह निर्माण के लिए पहला पत्थर रखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। बुधवार सुबह वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच पूर्ण विधि विधान से शिलाओं का पूजन किया गया। हम आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह का आकार 20 फीट चौड़ा और 20 फीट लंबा होगा। मंदिर के गर्भगृह की दीवारें 6 फीट मोटी बनाई जा रही हैं। गर्भगृह में मकराना सफेद संगमरमर का इस्तेमाल किया जाएगा। राजस्थान के भरतपुर जिले की बंसी-पहाड़पुर की पहाड़ियों से गुलाबी बलुआ पत्थरों का इस्तेमाल अयोध्या के राम मंदिर में किया जा रहा है।

देखा जाये तो 500 सालों के संघर्ष के बाद जो राम मंदिर अस्तित्व में आ रहा है वह आगे एक हजार साल से भी ज्यादा समय तक भक्तों के लिए ऊर्जा का स्रोत बना रहे इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं। माना जा रहा है कि 24 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य कार्यक्रम में राम मंदिर का उद्घाटन कर सकते हैं। इस तरह 2024 के आम चुनावों से पहले राम मंदिर बनवा कर भाजपा अपना एक प्रमुख चुनावी वादा पूरा कर देगी।

उधर, शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘राम मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के बाद शुरू होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद शुरू किया गया और निर्माण का पहला चरण पूर्ण हो गया है। दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू होगा।’’ मौर्य ने कहा, ‘‘आज राम भक्तों के लिए बहुत ही हर्ष का दिन है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस मंदिर के निर्माण का साक्षी बन रहा हूं। मुझे राम मंदिर आंदोलन का सिपाही बनने का भी मौका मिला और अब राम मंदिर निर्माण देखकर मैं बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं।’’

दूसरी ओर, पवित्र गर्भगृह के निर्माण को लेकर बड़ी संख्या में भक्तों के बीच उत्साह देखा गया। गर्भगृह का निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बीच अयोध्या में उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ है। इसी तरह का उत्साह अयोध्या के अन्य मठों एवं मंदिरों में भी दिखाई दिया और अयोध्या नगर के द्वार से लेकर नगर के भीतर मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों और दीपों से सजाया गया है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x