भारत दौरे पर आए इस्राइल के रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता
संचार कार्यालय ने आगे बताया कि द्विपक्षीय वार्ता के दौरान मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और विकसित करने के अपने इरादे का एलान किया। कार्यालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के विजन के अनुरूप ही होगा।
Warm and productive meeting with the Defence Minister of Israel, Mr. Benjamin Gantz in New Delhi.
Discussed key issues pertaining to defence cooperation and global & regional scenarios during the bilateral meeting. We place great value on our Strategic Partnership with Israel. pic.twitter.com/83b92V97MT
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 2, 2022
‘भारत-इस्राइल का साथ मिलकर काम करना जरूरी’
इस्राइली रक्षा मंत्री गैंट्ज ने कहा कि भारत और इस्राइल एक समान चुनौतियां साझा करते हैं। इनमें सीमा सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे मुद्दे शामिल हैं। साथ मिलकर हम अपनी क्षमताएं बढ़ा सकते हैं और दोनों देशों के सुरक्षा व आर्थिक हित सुनिश्चित कर सकते हैं।
RM Shri @rajnathsingh & his Israeli counterpart Mr Benjamin Gantz held 🇮🇳 – 🇮🇱 bilateral meeting in New Delhi today. Letter of Intent on enhancing cooperation in field of Futuristic Defence Technologies exchanged. Both sides also adopted India-Israel Vision on Defence Cooperation pic.twitter.com/kaovHBeInL
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) June 2, 2022
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों देशों ने एक ‘विजन स्टेटमेंट’ अपनाया है जो भविष्य में रक्षा सहयोग के लिए राह तैयार करेगा और यह बहुत प्रसन्नता का विषय है। दोनों देशों में द्विपक्षीय कूटनीतिक और रक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर बड़ी सहमति है।
At 10.00 AM today, Raksha Mantri Shri @rajnathsingh will hold talks with the Defence Minister of Israel, Mr. Benjamin Gantz, who is on a official visit to India.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 2, 2022