ट्रांफोर्मर बदलने को लेकर सुभाष नगर लोगो ने काटा बवाल
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर
उमस भरी गर्मी में सुभाष नगर का ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद उसको बदलने को लेकर सुभाष नगर के लोगो ने जबरदस्त हंगामा किया।
जानकारी हो की सुभाष नगर का 400 के वी ए का ट्रांसफार्मर अधिक लोड होने के कारण बुधवार को जल गया था उसके बाद लोगों के हंगामा के बाद नगर पालिका से परंपरा के अनुसार मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन वह भी जल गया। इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा कोई भी दूसरा ट्रांसफार्मर व्यवस्था नही किया जा सका।लोगो के अनुसार नियम के तहत जब मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाया जाता है उसी दौरान स्थाई ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर ली जाती है लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से यह संभव नही हो पाया।
मोबाइल ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर कॉलोनी के निवासियों ने कई बार निवेदन किया लेकिन विद्युत विभाग के आला अधिकारी द्वारा केवल आश्वासन दिया गया।अंत में बाध्य होकर सुभाष नगर के लोगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया लेकिन मौके स्थल पर विद्युत विभाग के आलाधिकारी नही पहुंचे।अंत में मौके पर पहुंचे सच की दस्तक के प्रतिनिधि ने
विधायक रमेश जायसवाल से बात किया।विधायक ने एक्स सी एन को काफी खरी खोटी सुनाई और तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने को कहा। उधर जनता समाचार लिखे जाने तक बवाल काटती दिखाई पड़ी।