वृक्ष यात्रा निकाल ग्रीन हाउस क्लब ने किया पेड़ों का प्रत्यारोपण
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
पीडीडीयू नगर। पड़ाव से पचपेड़वा के बीच बन रहे सिक्स लेन के कारण कटने वाले पेड़ों को बचाने के लिए पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान ग्रीनहाउस क्लब द्वारा बुधवार को वृक्ष यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में नीम नीम का 13 फीट और पाकड़ के छह फीट ऊंचे पेड़ों को जड़ सहित निकालकर दूसरी जगह पर प्रत्यारोपित किया गया।
इस क्षेत्र के लिए अभिनव पहल के तहत संस्था के सदस्यों ने सुबह नौ बजे नई बस्ती स्थित वी मार्ट के सामने से जेसीबी की सहायता से लगभग 13 फीट ऊंचा नीम का पेड़ जड़ सहित निकालकर ट्रैक्टर पर लाद कर वृक्ष यात्रा शुरू किया । नगर नगरपालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा गुरुद्वारा के समीप पहुंची जहां से छह फीट का पाकड़ का पेड़ निकाला गया। यहां से वृक्ष यात्रा सुभाष पार्क पहुंची और वापस सिद्धार्थ पुरम स्थित शालिग्राम मंदिर में दोनों पेड़ों को मुख्य अतिथि डॉ. राजीव द्वारा द्वारा प्रत्यारोपित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक और पुनीत कार्य में समाज के हर वर्ग को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि आगामी दिनों में नई बनी सड़क के बीच में सड़क बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों और वन विभाग से संपर्क कर छायादार वृक्षों का रोपण किया जाएगा।
इनकी थी उपस्थिति
कार्यक्रम में एडवोकेट सतीश चंद्र पाठक,पिता संस्था से चंद्रभूषण मिश्रा, परिवर्तन सेवा समिति से चंदेश्वर जायसवाल, डिंपल सिंह, लोक समिति वाराणसी से नंदलाल मास्टर, आशा संस्था वाराणसी से वल्लभाचार्य पांडे, विजय गुप्ता, मानव उत्थान सेवा समिति से एडवोकेट वीरेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन संतोष खरवार, वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह,दिलीप जायसवाल, आदर्श जायसवाल,गोपाल कुमार, अभिषेक जायसवाल,जैनुद्दीन, मदन शर्मा, गुप्तेश्वर जायसवाल, अंशु चौबे, अजय राय आदि मौजूद रहे। संचालन संजय जायसवाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक बेचन केसरी ने किया