खाद्यान्न की कालाबाजारी कर कोटेदार फरार

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
चंदौली के नौगढ तहसील क्षेत्र के देवखत गांव का कोटेदार रामसागर ने माह जुलाई का करीब 110 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी कर के फरार हो गया।ऐसा आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
जिसकी जानकारी पाकर 100 से अधिक की संख्या में राशनकार्ड धारकों ने शुक्रवार को सुबह भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि के नेतृत्व में कोटे की दुकान पर पहुंच गये ।
कोटेदार को मौके पर मौजूद नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने नौगढ चकिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी आलोक कुमार व सी ओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त कराया गया।
राशनकार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि कोटेदार ने कुछ दिनों पूर्व 03 राशनकार्ड धारकों का ई के वाई सी के नाम पर अंगूठा भी पांश मशीन में लगवा लिया है। जिन्हें राशन नहीं दिया गया।
समस्या का समाधान नहीं होने से काफी आक्रोशित ग्रामीणों का समूह दोपहर बाद तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने लगा।
जानकारी पाकर उपजिलाधिकारी आलोक कुमार व पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार राय ने अगले दिन से क्षेत्र के अन्य कोटे की दुकानों पर बचे हुए जुलाई माह का खाद्यान्न को देवखत गांव के राशनकार्ड धारकों को दिलवाए जाने व आरोपी कोटेदार रामसागर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने का भरोसा देकर आक्रोश शांत कराया।
देवखत गांव में पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों की संख्या 209 व अन्त्योदय राश कार्ड धारकों की संख्या 225 है।
माह जुलाई का खाद्यान्न को कोटेदार ने गोदाम में उतरवा कर कालाबाजारी करके लगातार कई दिनों से फरार है।
जिसकी जानकारी पाकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव व पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार राय ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया था।
कोटेदार की पत्नी से गोदाम की चाभी मांग कर गोदाम खोलवा कर देखा तो खाद्यान्न उपलब्ध नहीं पाया गया।
जिससे अगस्त माह का खाद्यान्न समीपवर्ती गांव अमृतपुर के कोटेदार रामविलास के यहां उतरवा कर सुरक्षित रखवाया गया है।
अधिकारी क्या कहते हैं
उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत देवखत के कुल 434 राशनकार्ड के 1394 लाभार्थियों को माह जुलाई का खाद्यान्न दिलाने की पहल की जा रही है।
तहसील क्षेत्र में संचालित कुल 46 कोटे की दुकानों में 45 दुकानों पर वितरित माह जुलाई का खाद्यान्न में अवशेष खाद्यान्न को देवखत गांव के लाभार्थियों को दिलाया जाएगा।
जिसकी सूची बनाकर शनिवार को देवखत गांव के लाभार्थियों को अवगत करा दिया जाएगा कि किस लाभार्थी को क्षेत्र के किस गांव में कोटे की दुकान से खाद्यान्न मिलेगा।आरोपों की जांच कराई जा रही है।
आरोपी कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने का निर्देश पूर्ति निरीक्षक नौगढ को दिया गया है।