जीजीआईसी सैयदराजा में हुआ वृक्षारोपण
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे देश के 140 करोड़ देशवासियों से आग्रह किया है कि आप सभी एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाएं और उसे संरक्षित करें।उन्ही के आह्वान पर पूरे प्रदेश में शनिवार को वृक्षारोपण अभियान चलाया गया ।
इसी अभियान के तहत सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जीजीआईसी में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक व विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी के निर्देश पर यह कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम के तहत 70 पेड़ो को रोपित किया गया। प्रत्येक शिक्षिकाओं ने अपनी छात्राओं की टोली के साथ 5 पेड़ो को लगाया।
इस अवसर पर मौजूद शिक्षिका डॉ. सुभद्रा कुमारी ने भी अपनी छात्राओं की टोली के साथ 5 पेड़ लगाए और छात्राओं को बताया कि पेड़ लगाना बड़ी बात नही है बल्कि उनका संरक्षण करना बड़ी बात है ।उन्होंने छात्राओं को कहा कि जिस पेड़ को हमारी टोली ने रोपित किया हम सब मिलकर इसका संरक्षण करेंगे।तभी जाकर यह अभियान सफल होगा।
इस अवसर पर संगीता, कुसुमलता, डॉ. शमा परवीन, डॉ.चंद्रकिरण , विभा वर्मा ,डॉ.विजय लक्ष्मी, डॉ.भाग्यवानी तिवारी, पंकज सिंह,तनु सिंह ,सोनिया, शालनी शर्मा,अनिता ,उषा,पद्मश्री, सुनीता , डॉ. आरती मिश्रा,सुधा जायसवाल, शशि पांडेय सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।