हिंदू परिवारों में कम से कम सप्ताह में एक बार साथ में भोजन करने की परम्परा पुनः हो शुरू
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
हिंदू सम्मेलन का आयोजन संगम लान दीनदयालनगर में मंगलवार को हुआ। हिंदू सम्मेलन की अध्यक्षता इंद्रजीत विश्व हिंदू परिषद चंदौली जिला उपाध्यक्ष ने किया, इस अवसर पर दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी , मुख्य वक्ता अरविंद जी प्रांत गौ सेवा संयोजक , विशिष्ट अतिथि कौशल किशोर जी बी पी हायर सेकेंडरी स्कूल प्रधानाचार्य एवं श्रीमती सुनीता तिवारी अध्यक्ष चंदौली शिक्षक संघ ने किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय वर्मा ने किया ।
मुख्य वक्ता अरविंद ने कहा भारत संस्कृति के लिए ही जाना जाता है। जो मनुष्य दूसरों का छीनने का कार्य करते हैं विकृति है , जो अपने पेट के के लिए अपना खाते हैं वो प्रकृति है, और जो अपना कमाते हैं परंतु दूसरे जरूरतमंद को भी देते हैं वो संस्कृति है । यही संस्कृति हम सभी भारतीयों में है । एक समय श्री रामसेतु को काल्पनिक कहा जा रहा था , अयोध्या में श्री राम मंदिर के साथ कई सैकड़ों साल षड्यंत्र किया परन्तु जब हिन्दू समाज संगठित हुआ तो सत्य सभी के सामने आ गया । प्रत्येक हिंदू परिवार को घर में कम से कम सप्ताह में एक बार साथ में भोजन करना चाहिए , हिंदुओं में परिवार विघटन बड़ी समस्या बन गई है । हमे अपने हिन्दी भाषा पर गर्व रखना चाहिए जब जरूरत हो तभी अग्रेजी का उपयोग करें । स्वदेशी खाने के चीजों का उपयोग करें |
महंत शंकर पुरी जी ने कहा शस्त्र हो या शास्त्र हो साधु संत हमेशा हिंदू समाज के साथ खड़ा है । हमारी माताओं को ध्यान देना है शिक्षा के साथ अपनी बेटियों को अपने हिंदू धर्म और संस्कृति के बारे में बताने का कार्य करें ।
कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के बाद हुआ ।इस अवसर पर राम किशोर पोद्दार , विधायक रमेश जायसवाल , राणा सिंह, किरण शर्मा, कुंदन सिंह , शशि सहित काफी संख्या में हिंदू समाज उपस्थित थे।
