सुनैना कुमारी और सादाब “सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरुस्कार” से सम्मानित
सच की दस्तक न्यूज डेस्क वाराणसी
राष्ट्रीय सेवा योजना ,काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित “सात दिवसीय शिविर (4 -10 मार्च)” के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुतापा दास के नेतृत्व में अनेक स्वयंसेवकों ने विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान ,मतदाता पर्ची वितरण, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।”अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर से “वीरांगना लक्ष्मीबाई जन्म स्थली “तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया तथा ‘वर्तमान परिवेश में महिला दिवस की सार्थकता’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।छठे दिन ‘रक्तदान शिविर’ का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ सुतापा दास के अनुरोध पर प्रोफ़ेसर कौशल किशोर मिश्रा ,डीन ,सामाजिक विज्ञान संकाय ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई और स्वयं रक्तदान किया तथा स्वयंसेवकों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर के अंतिम दिन ‘पुरस्कार वितरण कार्यक्रम ‘किया गया जिसमें सुनैना कुमारी और सादाब को “सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरुस्कार” से सम्मानित किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुतापा दास ने अतिथिगण व उपस्थित स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सात दिवसीय शिविर के समापन की घोषणा की ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ,ममता ,आस्था डिंपल, रवि करन यादव आदि उपस्थित रहे।