दुधारी गांव में चोरी कर भाग रहे चोर ने खुद को पकड़ता देख एक किशोर को मारी गोली, मौत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
कमलाकर तिवारी की रिपोर्ट
चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधारी गांव में रविवार सोमवार के मध्य रात्रि लगभग 2:00 बजे चोरी की वारदात के दौरान एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। घर में बॉक्स से भरा सामान चोरी कर भाग रहे एक चोर को पकड़ने का प्रयास करना किशोर के लिए जानलेवा साबित हो गया। खुद को घिरता देख चोर ने किशोर को सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में मृतक की पहचान मोनू राम (17 वर्ष) पुत्र मुन्ना राम निवासी दुधारी गांव के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद परिजन व ग्रामीण उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. चंद्रमणि सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी चोर को घेरकर पीट दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीओ सदर ने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपी चोर को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही गिरोह से जुड़े कुछ अन्य संदिग्धों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद से गांव में दहशत और शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

