बिना मुआवजा दिए घर न तोड़ा जाय
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा की संयुक्त बैठक गुरुवार को देर रात में मोर्चा के कैंप कार्यालय दुल्हीपुर में हुई। बैठक में सड़क चौड़ीकरण के पीड़ित दुकानदारों को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा के संयोजक एडवोकेट महेंद्र यादव ने कहा कि दुल्हीपुर महाबलपुर में जब तक उचित मुआवजा 2013 कानून के तहत पिड़ितो को नहीं दिया गया तब तक उनको घरों को ना तोड़ा जाए साथ ही सरकार द्वारा 2020 में घरौनी स्वामित्व योजना लाया गया की जो आबादी में आवाद है उनके घरों को उनके नाम दर्ज कर उन्हें स्वामित्व दे दिया जाए लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक सिर्फ बहावलपुर में 92 लोगों को घरौनी दी गई। शेष लोग वंचित है इसी तरह दुल्हीपुर में मात्र 6 लोगों को घरौनी स्वामित्व दी गई जिससे यह साबित होता है कि यहां के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है जिला प्रशासन से मांग है की तत्काल दुल्हीपुर महाबलपुर में पुनः यथाशीघ्र घरौनी स्वामित्व योजना का लाभ दिया जाए जबकि मोर्चा द्वारा पूर्व में कई बार जिलाधिकारी महोदय चंदौली एवं कमिश्नर वाराणसी को पत्र दिया जा चुका है अभी तक कार्रवाई न होने से स्थानीय नागरिकों में असंतोष है यदि घरौनी तत्काल नहीं दी गई तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पुनः जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि तत्काल घरौनी स्वामित्व दिया जाए ।
इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ आर के शर्मा गुलाम मोहम्मद महेंद्र शर्मा त्रिलोकी गुप्ता परवेज एडवोकेट नसीम त्रिभुवन शर्मा राजकुमार खलील बादल विश्वकर्मा रामलाल राजेंद्र दीपू बाबू सोनकर इत्यादि भारी संख्या में पीड़ित दुकानदार एवं भू स्वामी मौजूद थे।
