समाचार पत्र विक्रेताओं का ऐतिहासिक सम्मान,
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली 
चंदौली प्रेस क्लब ने रचा नया कीर्तिमान
पीडीडीयू नगर। चंदौली प्रेस क्लब की ओर से बुधवार को पीडीडीयू नगर स्थित नगर पालिका सभासद सभागार में समाचार पत्र विक्रेताओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के 65 से अधिक समाचार पत्र विक्रेताओं को अंगवस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाचार पत्र वितरक संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल रहे। भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि किसी प्रेस संगठन द्वारा पहली बार इतने बड़े स्तर पर पत्र वितरकों का सम्मान किया गया है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक पहल बताते हुए चंदौली प्रेस क्लब की सराहना की।
चंदौली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता विषम परिस्थितियों में भी अखबार को समय पर पाठकों तक पहुंचाते हैं। बिना उनके सहयोग के पत्रकारिता अधूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी समस्या में प्रेस क्लब पत्र वितरकों के साथ खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाचार पत्र वितरक संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल रहे। भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि किसी प्रेस संगठन द्वारा पहली बार इतने बड़े स्तर पर पत्र वितरकों का सम्मान किया गया है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक पहल बताते हुए चंदौली प्रेस क्लब की सराहना की।
चंदौली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता विषम परिस्थितियों में भी अखबार को समय पर पाठकों तक पहुंचाते हैं। बिना उनके सहयोग के पत्रकारिता अधूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी समस्या में प्रेस क्लब पत्र वितरकों के साथ खड़ा रहेगा।
विशिष्ट अतिथि विजय कुमार जायसवाल ने आयोजन को जिले के लिए ऐतिहासिक बताते हुए इसे अनुकरणीय पहल कहा।
कार्यक्रम का संचालन पवन तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री बृजेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम का संचालन पवन तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री बृजेश कुमार ने किया।
इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर चंदौली प्रेस क्लब के सदस्य कमलेश तिवारी, आशाराम यादव, संदीप कुमार निगम, कृष्णकांत गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता, राजीव जायसवाल, सरदार महेंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में समाचार पत्र विक्रेता उपस्थित रहे।

